कपडे थे शरीर पर आदमी लेकिन नंगा था
मेरे शहर में जब भड़क उठा दंगा था
आदमी आदमी के लहू का प्यासा था
आकाश में उड़ते गिद्दों ने तब देखा ये तमाशा था
मानव बना प्रेत, कैसा उसके अंदर जूनून था
आंखों में था उतरा और सड़कों पर भी बहा खून था
वहशी बने इंसान ने कर दिए टूकडे भगवान् के
चहरे बन गए दुश्मन जो थे कभी पहचान के
सुहागिनों की सूनी कलाईया अपनी किस्मत पर रोती थी
मानवता ओढ़ चादर मजहब की जाने कहाँ सोती थीं
दो वक्त के चूल्हे जलते थे मुस्किल से जहाँ
आग की लपटें ही लपटें दिखती थी वहां
उतर गए मुखोटे कई, हर कोई नज़र आता था दुशाशन
किशन न थे भीड़ में कहीं, भीष्म बन बैठा था प्रशासन
नन्ही नन्ही आंखों में दहशत के बीज बो गए
आग लगे थी जिन्होंने ने आज वो नेता हो गए
Friday, 11 July 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Not a good one
Post a Comment