अन्तिम मिलन
आओ कुछ दूर और हम तुम साथ चलें
सजोये थे जो स्वप्न महल इक दूजे की आंखों में
विरह अश्रुओं से आज कर उन्हें साफ़ चलें
होकर प्रतिधवनित लोट आए शायद
खामोश अधरों पर
भटकते होंगे यहीं कहीं नाम हमारे
सुनकर उन्हें फिर इक बार चलें
नहीं पहुँची हैं लहरें उस तक
है शेष रेत का घरोंदा अब तक
आओ इन निर्मम हाथों से
कर उसपर अन्तिम प्रहार चलें
तुम्हारे लजा कर सिमटने से
अरुणाचल था फेलता यह रवि
खो जायेगा दूर रूठ कर
अंतहीन कालिमा में आज कहीं
आओ इसे अन्तिम बार निहार चलें
कुछ अनकही सी बातें
कंपकपाते होठों पर
सहेज कर रखीं थी अब तक
आज भी दे रहीं हैं वो दस्तक
ह्रदय की उन वेदनाओं की
सुन कर चीत्कार चलें
कुरेद समय की चट्टानों को
खोज निकालें वो क्षण
ले जा सकें जिन्हें संग अपने
और ओढ़ कर रखें शेष जीवन
स्मृतियों के उन पुष्पों का
पहन कर आज हार चलें
आओ कुछ दूर और हम तुम साथ चलें
सजोये थे जो स्वप्न महल
इक दूजे की आंखों में
विरह अश्रुओं से कर उन्हें साफ़ चलें
आओ कुछ दूर और हम तुम साथ चलें
Thursday 10 July, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment